विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची के खिलाफ मंगलवार (14 जून) को एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। यह मुकदमा उन्नाव में दर्ज करवाया गया है। मुकदमा उनकी उस स्पीच को लेकर हुआ है जिसमें उन्होंने भारत को मुसलमान मुक्त बनाने की बात की थी। साध्वी प्राची पर यह मुकदमा बहुजन मुक्ति मोर्चा के संदीप कुमार ने दर्ज करवाई है। संदीप का कहना है कि साध्वी के बयान से लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।
साध्वी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (दो धर्मों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने की कोशिश), 153B (राष्ट्रीय एकता के विरोध में बातें करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह जानकारी उन्नाव के SHO संजय पांडे ने दी।
Read also: साध्वी प्राची बोलीं- हम भारत को कांग्रेस मुक्त कर चुके, अब मुस्लिम मुक्त करने का वक्त है
इससे पहले 7 जून को साध्वी प्राची ने रुड़की में कहा था, ‘भारत को कांग्रेस मुक्त बनाया जा चुका है, अब मुसलमान मुक्त बनाया जाना चाहिए।’