FIR Against BJP MLA Son: बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक (Bihar BJP MLA) के बेटे ने सरेआम दबंगई दिखाते हुए पार्टी समर्थकों से मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो (Video) सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया और सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। दरअसल ये मामला बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के कुम्हरार विधानसभा (Kumharar Assembly) का है जहां बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा (BJP MLA Arun Sinha) के बेटे आशीष सिन्हा (Ashish Sinha) पर पार्टी समर्थकों से मारपीट और गाली गलौच करने के बाद मामला दर्ज हुआ है।
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई FIR
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो जाने के बाद दोनों की ओर से लिखित शिकायत (Written Complaint) थाने (Police Station) में दी गई जिसके बाद एफआईआर (FIR) दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मार-पीट में एक पक्ष जहां बीजेपी विधायक के बेटे का मामला था वहीं दूसरी ओर संतोष यादव ने कदमकुआं थाने में बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं आशीष ने भी संतोष पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
MLA के बेटे Ashsish Sinha ने मीडिया से रखा अपना पक्ष
इस मामले में जब विधायक पुत्र आशीष सिन्हा से मीडिया ने बात चीत की तो उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने किसी को कोई धमकी नहीं दी और न ही किसी के साथ गाली गलौच किया। उन्होंने बताया कि ये मामला पूरी तरह से चुनावी रंजिश का है। आशीष ने बताया कि उन्हें बीजेपी की ओर मेयर चुनाव का प्रभारी बनाया गया जिसकी वजह से संगठन के कुछ लोग उनके खिलाफ हो गए हैं।
दोनों पक्षों को लेकर DSP ने दिया आश्वासन
पटना टाउन के डीएसपी अशोक सिंह ने बताया, माननीय विधायक अरुण सिन्हा के बेटे आशीष सिन्हा पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है उन पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। वहीं अरुण सिन्हा ने भी दूसरे पक्ष पर मार-पीट का आरोप लगाते हुए संतोष यादव पर मामला दर्ज करवाया है। दोनों पक्षों की ओर से लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।