माडुक्कराइ के मारापुलम में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 15 साल की हथिनी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हथिनी छह हाथियों के झुंड का हिस्सा थी जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। रविवार देर रात रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान बंगलुरू-कोचूवेली एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने कहा कि टक्कर की वजह से हथिनी गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने माडुक्कराइ स्टेशन मास्टर को सूचित किया जिसने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। जिले के वन मंडल अधिकारी आरके पांडेय ने सोमवार को यहां बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर घरघोड़ा गांव के पास नवांपारा टेंडा के जंगल में आज तड़के हाथियों ने ग्रामीण निरबंधु राठिया (40) को कुचलकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि राठिया सोमवार तड़के जंगल से लकड़ी लाने गया था। इस दौरान लगभग एक दर्जन जंगली हाथियों के एक समूह ने ग्रामीण को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर उनलोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। राठिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने मृतक के परिजनों को फौरन आर्थिक मदद के रूप में 25 हजार रुपए दिए हंै।