Punjab: लुधियाना जिले (Ludhiana district) के मच्छीवाड़ा (Machhiwara) के भोरला बेट गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वजह बताई जा रही है कि उसके पिता ने उसके बच्चों के सामने कथित तौर पर व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था। घटना 22 नवंबर की रात की है। पुलिस ने मृतक की 19 वर्षीय बेटी के बयान दर्ज करने के बाद प्रथिमिकी दर्ज कर ली है। 19 वर्षीय बेटी जशनप्रीत कौर (Jashanpreet Kaur) ने आरोप लगाया कि उसके दादा हरनेक सिंह (Harnek Singh) ने उसके पिता को अपमानित किया और थप्पड़ मारा जिसके बाद उसने फांसी लगा ली थी। मृतक की पहचान जगतार सिंह (Jagtar Singh) के रूप में हुई है और उसकी पत्नी पुर्तगाल में रहती है।
क्यों मारा था थप्पड़ ?
मृतक की बेटी जशनप्रीत कौर (Jashanpreet Kaur) ने पुर्तगाल में रह रही अपनी मां को फोन पर पूरी घटना सुनाई। मां ने उसे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा। इसके बाद बुधवार को आत्महत्या के लिए उकसाने और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया। जशनप्रीत कौर (Jashanpreet Kaur) ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई-बहनों के साथ अपने पिता के साथ रहती थी जबकि उनकी मां पुर्तगाल में रहती है। उसने कहा कि उसके दादा जो उत्तर प्रदेश में एक किसान हैं लगभग दो सप्ताह पहले लुधियाना आए थे। वह अपने साथ एक म्यूजिक सिस्टम लेकर आए थे। इस म्यूजिक सिस्टम में खराबी आ गयी थी जिसके लिए दादा उसके पिता को कसूरवार मान रहे थे।
लड़की का आरोप है कि 22 नवंबर को उसके दादा ने उसके सामने ही उसके पिता को थप्पड़ मारकर अपमानित किया था। जिसके बाद उसी रात उसके पिता ने फांसी लगा ली थी।
अगले दिन उसके दादा ने उन्हें चुप रहने के लिए मजबूर किया। उन्होंने ग्रामीणों और रिश्तेदारों को दाह संस्कार के लिए बुलाया और दावा किया कि उनके पिता की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जशनप्रीत कौर (Jashanpreet Kaur) ने अपने दादा पर आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया।मामले की जांच कर रहे एएसआई सतपाल ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार हो चुका था इसलिए उन्होंने पीड़िता की बेटी के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 306 और 201 के तहत मच्छीवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।