बंगाल के मालदा उत्तर के बीजेपी सांसद खगेन मूर्मू को ऑनलाइन शापिंग के दौरान एक ई-कॉमर्स फर्म ने मोबाइल फोन की जगह पत्थर भेज दिए। उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही कंज्यूमर फोरम में मामला ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा में भी मामला उठाएंगे। इस पर चर्चित कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने तंज कसा- कहा, “महसूस करिए सांसद जी, आप सब को चुनाव जितवाने के बाद बेचारी जनता को कैसा लगता है।’

कहा- आप भी महसूस करिए : कवि कुमार विश्वास अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कई बार उनके बयान काफी चुभने वाले होते हैं तो कई बार मजाक भी बन जाते हैं। बीजेपा सांसद खगेन मूर्मू को लेकर उन्होंने कहा, महसूस करिए सांसद जी, आप सब को चुनाव जितवाने के बाद बेचारी जनता को कैसा लगता है। यह बयान बीजेपी सांसद पर तंज कसते हुए उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट में ट्वीट कर किया।

Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कुमार के बयान पर यूजर ने भी कसा तंज : कुमार विश्वास के बीजेपी सांसद पर कमेंट के बाद एक अन्य यूजर ने कुमार विश्वास के ट्वीट पर कमेंट किया। उसने ट्वीटर पर लिखा, ‘आप भी महसूस कीजिए कि जनता आपकी कविता सुनने आती है और आप राजनीतिक ज्ञान का पिटारा खोल कर बांचने लगते है तब जनता भी ऐसा ही महसूस करती है……. ज्ञान बांटना सरल है….’

सांसद ने बताया था कि क्या हुआ था : मुर्मू ने बताया था कि उनके साथ क्या हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे यह आश्चर्य लगा कि मैंने ऑनलाइन सैमसंग मोबाइल मंगाया था, लेकिन मुझे Redmi 5A का पैकेट मिला। पैकेट का सील भी टूटा था। इसको खोलने पर अंदर एक मार्बल पत्थर मिला।” उन्होंने मोबाइल के लिए एक हफ्ते पहले आर्डर किया था और वह दिवाली के दिन रविवार को समय पर आ भी गया। जब पैकेट आया तो मुर्मू घर पर नहीं थे, उनकी पत्नी ने उसे लिया और 11,999 रुपए नकद डिलीवरी के लिए दिए।सोमवार को जब मूर्मू ने पैकेट खोला तो वह चौंक गए। उन्होंने बताया, “मुझे यह आश्चर्य लगा कि मैंने ऑनलाइन सैमसंग M-30 मोबाइल मंगाया था, लेकिन मुझे Redmi 5A का पैकेट मिला। जिसमें स्लीक एंड स्मूथ-टच फीचर्स की बजाए दो मार्बल पत्थर रखे थे।”