19 साल की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी के यौन शोषण के आरोप में पूर्व भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। संदीप मलिक बॉक्सिंग कोच भी हैं और बॉक्सिंग अकाडेमी भी चलाते हैं। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार (17 मार्च, 2020) को मीडिया को जानकारी दी कि 28 साल के बॉक्सिंग कोच संदीप मलिक को 16 मार्च को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि जब 19 साल की यह खिलाड़ी ट्रेन में सफर कर रही थी तब कोच ने उसका यौन शोषण किया।
न्यूज एजेंसी ‘IANS’ से बातचीत करते हुए डीसीपी (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 19 साल की यह खिलाड़ी हरियाणा बॉक्सिंग टीम की तरफ से कोलकाता गई थी। यहां इस टीम को Classic Boxing Championship 2020 में हिस्सा लेना था। चैम्पियनशिप के दौरान संदीप मलिक ने इस खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार किया।
चैम्पियनशिप से लौटन के बाद इस खिलाड़ी ने थाने में कोच के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ’27 फरवरी को वो कोलकाता जाने के लिए दिल्ली से दुरंतो एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। ट्रेन में ही संदीप मलिक ने उनके साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया था जो चैम्पियनशिप खत्म होने तक जारी रहा। बॉक्सिंग खिलाड़ी ने कहा है कि उस अकेले थीं इसीलिए वहां वो मलिक का जुल्म सहती रहीं।
13 मार्च को यह खिलाड़ी वापस दिल्ली लौटीं जहां उन्होंने अपने कोच के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस मामले में पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी रिकॉर्ड किया गया है। आरोपी मलिक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354-A और 376 के तहत केस दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि मलिक सोनीपत जिले के लालहेदी कलान का रहने वाला है। वो शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। बता दें कि इसी साल 24 से 28 जनवरी के बीच 60वीं सीनियर पुरुष नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप बेंगलुरु में इंडिया अमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित कराई गई थी। उस प्रतियोगिता में संदीप मलिक ने 75 किलोग्राम आयु वर्ग में मध्य प्रदेश के इंद्रपाल को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाइयों में जुटी हुई है।
