उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक परिवार के छह लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि परिवार ने भांग की बनी सब्जी खा ली थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को नवल किशोर ने अपने पड़ोसी ओमप्रकाश के बेटे नीतीश को यह कहते हुए गांजा दे दिया कि यह सूखा मेथी है।

नीतीश ने इसे अपनी भाभी पिंकी को दे दिया, जिन्होंने भांग की सब्जी बना दी। परिवार ने बाद में भांग की बनी सब्जी खा ली और थोड़ी देर बाद सबकी तबीयत खराब हो गई। ओमप्रकाश किसी तरह अपने पड़ोसियों को सूचित करने में कामयाब रहे और थोड़ी ही देर में पूरा परिवार बेहोश हो गया।

पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी और परिवार को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार अब खतरे से बाहर है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने भांग की सब्जी और बिना पका हुआ गांजा अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने नवल किशोर को हिरासत में लिया।

Weather Forecast Today Live Updates

बता दें कि इसी तरह घटना अगस्त 2019 में यूपी के ही फिरोजाबाद में प्रकाश में आई, जब एक महिला ने गलती से मेथी की जगह भांग की सब्जी बना दी और पूरे परिवार को परोस दी। बाद परिवार के सभी लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।