Fake IAS Detained from UP Bhawan: देश की राजधानी दिल्ली में एक फर्जी आईएएस अधिकारी पकड़ा गया है। इस फर्जी आईएएस को यूपी भवन में से पकड़ा गया है। शख्स फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर दिल्ली में स्थित यूपी भवन में रुका था। ये शख्स यूपी भवन के कमरा नंबर 118 में ठहरा था। यूपी भवन पहुंचने पर शख्स ने गृह मंत्रालय में अपनी तैनाती बताई और उसके सबूत के तौर पर लेटर भी दिखाया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी फर्जी आईएएस को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। साथ ही यूपी भवन के एडमिनिस्ट्रेशन से भी पूछताछ की गई।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

दिल्ली पुलिस ने जब इस व्यक्ति के दस्तावेज खंगाले तो इस शख्स का नाम दस्तावेजों में आकाश कुमार सिन्हा पाया गया। इस शख्स ने कमरा बुक करने का लेटर पैड जारी पर भी यही नाम लिखवाया था। आकाश कुमार सिन्हा ने यूपी भवन में एक रात रुकने के लिए लेटर जारी करवाया था इस लेटर पर बाकायदा भारत सरकार का होलोग्राम भी था। फिलहाल दिल्ली पुलिस फर्जी आईएएस आकाश कुमार सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आकाश कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जाली दस्तावेज बनाने और सरकारी सेवा का गलत तरीके से उपयोग करने का मामला दर्ज कर लिया है।

फरवरी में भी फर्जी आईएएस गया था पकड़ा

वहीं, फरवरी 2022 में एक और फर्जी आईएएस का मामला सामने आया था। कर्नाटक में फर्जी आईएएस अधिकारी ने एक डॉक्टर से 70 लाख की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने सलेम से शशिकुमार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला था कि आरोपी शशिकुमार एक वकील था और उसने एक आईएएस अधिकारी होने का नाटक किया और डॉक्टर सेल्वाकुमार को साथ धोखा दिया। उसके पास से फर्जी कलेक्टर आईडी कार्ड मिला था।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-09-2022 at 17:03 IST