पूर्वांचल के केंद्र बनारस के सबसे संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर शनिवार (05 मई) को हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर यहां तैनात सुरक्षा कर्मचारी उस समय हरकत में आ गए जब अचानक तेज धमाके की आवाज आई। शनिवार देर रात हुई घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया और वो सतर्क हो गए। आनन-फानन में बम डिस्पोजल स्क्वॉयड को बुलाया गया, लेकिन जांच में पाया गया कि किसी ने पटाखा जलाकर फेंका है। सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो पटाखा जलाने वाले की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला।

तारकेश्वर मंदिर परिसर में गिरा था पटाखाः सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस रेड जोन में किसी ने पटाखा छोड़ा। पटाखा तारकेश्वर मंदिर परिसर में आकर गिरा। मंदिर में लगे सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे लेकर पाली प्रभारी को सौंप दिया। पटाखा छोड़े जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉयड, सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) के जवान, स्थानीय अभिसूचना इकाई के लोग और सिविल पुलिस पहुंची। घटना के बाद खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। इस घटना के चलते काफी देर तक उहापोह की स्थिति बनी रही। आसपास के लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

 

एसपी बोले- ऐसा हुआ तो करेंगे कार्रवाईः इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी शैलेंद्र राय ने कहा, ‘मैं चुनाव ड्यूटी में लगा हूं। घटना के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।’ उल्लेखनीय है कि काशी विश्वनाथ प्रसिद्ध मंदिर होने के चलते यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते यहां अक्सर वीवीआईपी हस्तियों का आना-जाना भी लगा रहता है। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन हमेशा सतर्क रहता है। इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते भी सुरक्षा व्यवस्था सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।