Lok Sabha Election 2019 Exit Polls: में हिंदी हार्टलैंड के प्रमुख राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उम्मीदें ध्वस्त होती नजर आ रही हैं। एग्जिट पोल्स के मुताबिक हाल ही में तीनों राज्यों में सरकार बनाने वाली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उतनी सफलता नहीं मिल पाई। सातों चरणों की सीटों पर हुई वोटिंग के बाद लगाए जा रहे अनुमान के मुताबिक तीनों राज्यों में मिलाकर कांग्रेस को 13 से ज्यादा सीटें नहीं मिलती दिख रहीं।
छत्तीसगढ़ में ऐसी है संभावनाः छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत मिली थी, वहीं लोकसभा चुनाव में 11 में से महज 4 सीटें मिलती दिख रही हैं। शेष 7 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं।
India TV-CNX Exit Poll Results 2019 Updates

National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
ऐसा है राजस्थान-मध्य प्रदेश का हालः राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से थोड़ी दूर रहने के बाद भी सरकार बनाई थी। तीनों राज्यों में बीजेपी एक बार फिर एकतरफा प्रदर्शन करती दिख रही है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक राजस्थान की 25 में से 22 और मध्य प्रदेश की 29 में से 23 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं।
ABP-CVoter Exit Poll Results 2019
2014 की तुलना में बीजेपी को भी नुकसानः दोनों राज्यों में बीजेपी को मौजूदा स्थिति की तुलना में 3-3 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। पिछले चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, वहीं मध्य प्रदेश में 27 सीटें बीजेपी के कब्जे में रही थीं। बाद में हुए उपचुनाव में रतलाम सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी।
India Today-Axis Exit Poll Results 2019
नतीजों पर कांग्रेस की प्रतिक्रियाः एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘हमने 2004 में भी एग्जिट पोल देखे थे और उसके बाद विधानसभा चुनाव 2018 में भी देखे, हर कोई कांग्रेस को हारता दिखा रहा था लेकिन नतीजा क्या रहा, सब जानते हैं। कांग्रेस की सीटें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी।’