मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार से पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिसन ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता के देखते हुए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस को जिन लोगों के शव बरामद हुए हैं उन्होंने आत्महत्या की है या किसी ने इनकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया है, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी।
क्या है पूरा मामला?
अलीराजपुर के सोंडवा थाना क्षेत्र के राऊड़ी गांव के एक घर के अंदर सोमवार को पांच लोगों के शव बरामद हुए। इनमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान राकेश उसकी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के रूप में हुई है। वारदात की सूचना पाकर एसपी राजेश व्यास भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस परिजन के बयान ले रही है। पूरे परिवार के शव एकसाथ बरामद होने के बाद रिश्तेदारों इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के बुराड़ी केस की दिलाई याद
मध्य प्रदेश की इस घटना ने दिल्ली के बुराड़ी केस की याद दिला दी है। दिल्ली में भी आज से 6 साल पहले एक मामला सामने आया था जब एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने देशभर को झंझोर कर रख दिया था। शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा था लेकिन सीसीटीवी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माना। इस मामले में तंत्र-मंत्र का एंगल सामने आया था।