Bhupesh Baghel Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले से संबंधित एक मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की है। CRPF के जवानों के साथ ही ED की टीम सुबह करीब 6:30 बजे भिलाई में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर पहुंची। ED की यह रेड छत्तीसगढ़ में कथित रूप से आबकारी मामले में बड़े पैमाने पर हुई पैसे की गड़बड़ियों से जुड़ी है।

भूपेश बघेल ने खुद ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि आज छत्तीसगढ़ की विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और विधानसभा में अडानी समूह की कंपनी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था लेकिन उससे पहले ही ED आ गई है।

भूपेश बघेल के बेटे का भी है नाम

इस मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का भी नाम शामिल है। चैतन्य बघेल पर इससे पहले भी ED की कार्रवाई हो चुकी है। इस साल मार्च में ED ने इससे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने 30 लाख रुपए की नकदी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कई डॉक्यूमेंट जब्त किए थे।

ED का दावा है कि चैतन्य बघेल उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें कथित आबकारी घोटाले से करोड़ों रुपए मिले थे। एजेंसी के मुताबिक, इस घोटाले में कई सीनियर ब्यूरोक्रेट, राजनेता और आबकारी विभाग के अफसर शामिल हैं और ये एक शराब बांटने का समानांतर सिस्टम चलाते थे।

मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में ED ने मुंबई में कई स्थानों पर की छापेमारी

एजेंसी का आरोप है कि जब भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान सरकारी दुकानों के जरिए शराब बेचने के लिए डुप्लीकेट होलोग्राम और बोतलों का इस्तेमाल किया गया और इससे राज्य के सरकारी खजाने को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। इस मामले में ED चैतन्य बघेल के करीबी सहयोगियों लक्ष्मी नारायण बंसल और पप्पू बंसल से जुड़े ठिकानों की भी तलाशी ले चुकी है।

‘सारी हदें पार कर दीं’, सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, जारी किया नोटिस; जानें मामला

सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप

बताना होगा कि कांग्रेस लगातार ED, इनकम टैक्स, सीबीआई पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाती रही है। पिछले 10 सालों में बड़ी संख्या में कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जिन्हें ED की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। ऐसे नेताओं में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हैं। कांग्रेस का कहना है कि जांच एजेंसियां मोदी सरकार के इशारे पर ऐसा कर रही हैं।

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, 43 संपत्तियों को किया कुर्क; चार्जशीट भी दाखिल