लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया। ईडी की टीम संजय राउत के घर रविवार (31 जुलाई 2022) की सुबह पहुंची थी। पात्रा चॉल स्कैम में सबूत जुटाने के लिए ईडी की टीम संजय राउत के घर पहुंची और उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की।
1034 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने संजय राउत को 27 जुलाई 2022 को समन जारी किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। संजय राउत पर इस जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है। जिसके बाद ईडी उनके घर पहुंची थी। इससे पहले 1 जुलाई 2022 को संजय राउत से ईडी की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी।
7 अगस्त तक का मांगा था समय: सूत्रों के मुताबिक जब जांच एजेंसी ने उन्हें अपने साथ ईडी ऑफिस चलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वे मौजूदा सांसद हैं। उन्होंने 7 अगस्त तक का समय मांगा था। शिवसेना नेता ने कहा कि ईडी को इस बारे में सूचित किया गया था। ईडी को अपने वकील के जरिए भेजे गए एक पत्र में राउन ने कहा था कि एक जिम्मेदार सांसद के रूप में उन्हें संसद सत्र में भाग लेना है इसलिए वह 20 और 27 जुलाई को ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
वहीं, दूसरी ओर ईडी का कहना है कि हाल के दिनों में उन्हें पैसों की लेनदेन में संजय राउत की भागीदारी के सबूत मिले हैं। साथ ही जांच एजेंसी को कुछ दस्तावेज़ भी उनके घर से बरामद करने थे इसलिए ईडी ने ये छापेमारी की है। शिवसेना नेता की गिरफ्तारी की खबर आते ही उनके घर के बाहर समर्थक जुट गए और नारेबाजी करने लगे।
संजय राउत के ट्वीट: ईडी की टीम के संजय राउत के घर पहुंचने के बाद शिवसेना नेता ने ट्वीट किया, “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।” दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “झूठी कार्रवाई, झूठा सबूत। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा, जय महाराष्ट्र।”
उद्धव ठाकरे ने कहा बेशर्म साजिश: उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के घर छापेमारी पर कहा कि ये बेशर्म साजिश है। ये आवाजों का गला घोंटना है। मुख्य न्यायाधीश कहते हैं कि अपने राजनीति प्रतिद्वंदियों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार ना करें, लेकिन एक नया दौर शुरू हुआ है। क्या इस तरह लोकतंत्र की हत्या की जाएगी? वो इस तरह से कभी उनके सहयोगी रहे लोगों का गला घोंट रहे हैं। संजय राउत के साथ ईडी जो भी कार्रवाई कर रही है, ये उसका उदाहरण है।