असम में जापानी बुखार के कारण बीते तीन दिनों में नौ और मौतें हुई हैं। इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। बाढ़ से जूझ रहे असम को अब इस बुखार ने घेर रखा है। वहीं लाखों लोग राहत शिविरों में किसी तरह समय बिता रहे हैं। बता दें कि इस बुखार से असम के कई जिले प्रभावित हैं। मच्छरों से होने वाली बीमारी जानलेवा जापानी बुखार पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है। बता दें कि जापानी बुखार वेक्टर जनित बीमारी है जो दिमाग को प्रभावित करती है।
गोवालपारा जिले में तीन की मौतः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने मंगलवार (23 जुलाई) को भाषा को बताया कि गोवालपारा, सोनितपुर, बारपेटा, धुब्री, बोंगाइगांव और कोकराझार जिलों में जापानी बुखार से नौ और लोगों की मौतें हुई हैं। बता दें कि गोवालपारा जिले में तीन, सोनितपुर में दो, बारपेटा, धुब्री, बोंगाइगांव और कोकराझार जिलों में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
अब तक 110 लोगों की हो चुकी है मौत: जापानी बुखार से जान गंवाने वाले नौ लोगों को छह जिलों के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। बता दें कि राज्य में इस महीने के शुरू से अब तक जापानी बुखार से 110 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते तीन दिनों में जापानी बुखार से 38 और लोग पीड़ित हुए हैं। इसी के साथ इस महीने जापानी बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 477 हो गई है।
Bihar News Today, 24 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें