PM Narendra Modi Threat: महाराष्ट्र की वर्ली पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए धमकी भरा संदेश भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा के रूप में की गई है, उसे पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया।
पुलिस के एक अधिकारी द्वारा न्यूज एजेंसी भाषा को दी गई जानकारी के अनुसार, मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा ने कथित तौर पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए धमकी भरा संदेश दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा वर्ली पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा ने क्यों दी पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी?
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचा था, इसी वजह से उसके मालिक ने उसे वापस घर जाने के लिए बोल दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी बात से गुस्से में आकर मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा ने शनिवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन (Mumbai Traffic Police Helpline) पर फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए धमकी भरा संदेश छोड़ा। उन्होंने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए धमकी भरा संदेश मिलने के बाद वर्ली थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तकनीक की सहायता से मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: गोधरा कांड पर बनी The Sabarmati Report देख बोले PM मोदी- निर्माता बधाई के पात्र