गुजरात के रहने वाले दिग्विजय सिंह एसबीआई बैंक में काम करते हैं। उन्होंने वेलेन्टाइन डे के मौके पर बैंक से फैस्टिवल एडवांस के तहत 42,970 रुपये मांगे थे। बैंक ने सिंह की अर्जी को यह कह कर खारिज कर दिया कि वेलेन्टाइन डे लोन देने के लिए मान्य त्यौहार नहीं है। बैंक द्वारा अर्जी खारिज होने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। मैंने चर्चा में आने के लिए बैंक में एडवांस के लिए अप्लाई नहीं किया था।

25 वर्षीय दिग्विजय सिंह एसबीआई बैंक में काम करते है और जुनागढ़ शहर की चौड़ा ब्रांच में पोस्डिड हैं। इससे पहले उन्होंने बसंत पंचमी पर भी लोन के लिए अर्जी लगाई थी जो बैंक ने स्वीकार कर ली थी। बैंक अपने कर्मचारियों को त्यौहार मनाने के लिए बिना ब्याज के एक महीने की सैलरी एडवांस में दे सकता है।

Read Also: इन चार कंपनियों में पैसा जमा न कराएं, रिजर्व बैंक ने रद्द किया लाइसेंस