निर्भय कुमार पांडेय

बिजली की सबसिडी लेने के लिए पंजीकरण कराने की बाध्यता की घोषणा के तुरंत बाद ही दिल्ली वाले चौकन्ने हो गए। बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करना शुरू कर दिया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार शाम तक 11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या आनलाइन पंजीकरण कराने वालों की है। वहीं, कई उपभोक्ताओं को पंजीकरण करने में दिक्कतें हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, जिनके दिल्ली में एक से अधिक आवास हैं उनको एक ही मोबाइल नंबर से पंजीकरण कराने में दिक्कत आ रही है। ऐसे उपभोक्ताओं बिजली कनेक्शन के हिसाब से अन्य मोबाइल नंबर का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि किसी भी नंबर से पंजीकरण हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत नंबर की अनिवार्यता नहीं है। जैसे बिजली बिल आनलाइन प्राप्त करने के लिए पंजीकृत नंबर होना जरूरी होता है। बिजली वितरण करने वाली कंपनियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को आफलाइन की बजाय आनलाइन कहीं अधिक रास आ रहा है। आफलाइन की बात करें तो कुछ चुनिंदा लोगों ने ही आवदेन किया है।

बिजली कंपनी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार शाम साढ़े छह बजे तक राजधानी में बिजली वितरण करने वाली कंपनी बीआरपीएल के 51,4,464, बीवाइपीएल के 28,6,009, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रब्यूशन लिमिटेड के 32,6,456 और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के 3,708 उपभोक्ताओं ने सबसिडी के लिए आवदेन किया है। बदरपुर में रहने वाले बुजुर्ग रमेश कुमार ने बताया कि वह स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उनके पास पुराना की-पैड वाला नंबर है। पर आनलाइन आवेदन केवल स्मार्ट फोन की मदद से की किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले एक पड़ोसी की मदद ली।

ऐसे करें आवेदन

पहला तरीका : दिल्ली सरकार बिजली के बिल के साथ आपके पास एक फार्म भेजेगी। उस फार्म को भर कर जहां बिजली का बिल जमा करते हैं, वहां जमा करना होगा। आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सबसिडी जारी है। दूसरा तरीका : दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर पर मिस्ड काल या फिर ‘हाय’ लिखकर भेजें। इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा। उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सऐप पर एक फार्म खुल जाएगा। उस फार्म को भरकर सबसिडी लेने की सूची में शामिल होना पड़ेगा। आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सबसिडी जारी है।