उत्तर प्रदेश के बांदा में बिजली विभाग के दफ्तर से अनोखी और हास्यास्पद तस्वीर सामने आई हैं। इन दिनों बिना हेलमेट बाइक चलाने को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है, लेकिन यहां तो दफ्तर में काम करते वक्त भी कर्मचारियों ने हेलमेट पहना हुआ है। किसी दफ्तर में काम करने के दौरान हेलमेट पहनने वाले कर्मचारियों की तस्वीरें हास्यास्पद हो सकती हैं लेकिन यह कर्मचारियों की मजबूरी है। बांदा के बिजली विभाग की बिल्डिंग की हालत इतनी खराब है कि कर्मचारियों ने खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर आना शुरू कर दिया।

‘अप्रिय स्थिति से बचने के लिए उठाया कदम’: एएनआई पर सामने आईं तस्वीरों में दफ्तर में बैठे कर्मचारी हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में खुद को बचाने के लिए उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों का कहना है कि यहां कई बार मलबा गिरता है, जिससे घायल होने का खतरा बना रहता है।

Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

‘जब से जॉइन किया तब से हालत खराब’: जर्जर इमारत में काम कर रहे एक कर्मचारी ने कहा, ‘मैंने दो साल पहले यहां जॉइन किया था। तभी से बिल्डिंग की हालत खराब है। हमने इस संबंध में कई बार अथॉरिटी को अवगत कराया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।’ मीडिया में सामने आईं तस्वीरों में छत की टूटी हुई स्लैब को देखा जा सकता है।

अधिकारियों ने साधी चुप्पीः इस साल हुई भारी बारिश के चलते यहां की हालत और खराब हो गई है। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद जब हालात में सुधार नहीं हुआ तो कर्मचारियों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया और खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर आना शुरू कर दिया। इस संबंध में अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।