चुनाव आयोग ने आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक और नोटिस जारी किया है। नोटिस में तेजस्वी से कहा गया है कि उनके पास जो Electors Photo Identity Card (EPIC) है, वह फर्जी है और इसे चुनाव आयोग के पास जमा करवा दें। चुनाव आयोग की ओर से दीघा विधानसभा सीट के Electoral Registration Officer (ERO) की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है।

बताना होगा कि तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है और ऐसे में वह चुनाव कैसे लड़ेंगे लेकिन चुनाव आयोग ने उनके दावे को खारिज कर दिया था और सबूत के साथ बताया था कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में 416वें नंबर पर है।

‘वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं- तेजस्वी’

क्या कहा था तेजस्वी यादव ने?

तेजस्वी ने कहा था कि उन्होंने चुनाव आयोग के पोर्टल पर ECIP (Electors Photo Identity Card) No. RAB2916120 डालकर सर्च किया तो No Records Found लिखा हुआ आया। लेकिन ERO ने कहा है कि चुनाव आयोग के द्वारा इस EPIC नंबर को कभी जारी ही नहीं किया गया। आयोग ने कहा है कि उसने कई सालों के चुनावी डेटाबेस से इस कार्ड का मैच किया लेकिन EPIC कार्ड संख्या RAB2916120 चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है।

ERO ने क्या बताया?

ERO ने बताया है कि तेजस्वी यादव का नाम और बाकी जानकारी वोटर लिस्ट में EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज है। चुनाव आयोग के मुताबिक, यह नंबर 2015 से तेजस्वी यादव के पास है और 2015 और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान हलफनामे में भी उन्होंने इसी नंबर को दिया था।

ERO ने कहा है कि इस बार जब बिहार में Special Intensive Revision (SIR) की एक्सरसाइज हुई तो तेजस्वी यादव ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को भी अपने मतगणना फॉर्म में यही नंबर दिया।

तेजस्वी यादव के पास दो-दो वोटर ID कार्ड?

EPIC नंबर RAB2916120 फर्जी है

ERO ने नोटिस में लिखा है, “ऐसा लगता है कि 2 अगस्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया गया EPIC नंबर RAB2916120 फर्जी है और जाली सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका उपयोग करना कानूनी अपराध है।” नोटिस में कहा गया है कि आरजेडी नेता से यह अनुरोध है कि इस कार्ड को 16 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे तक ERO के कार्यालय में जमा कर दें।

बिहार के 65 लाख मतदाताओं का क्या होगा, विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे?