तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमाया था। चुनाव आयोग ने तेलंगाना बीजेपी विधायक को 24 घंटों में जवाब देने के लिए कहा था। सूत्रों के अनुसार अब विधायक ने चुनाव आयोग से और अधिक समय की मांग की है ताकि वह अपना जवाब दे सकें। राजा सिंह तेलंगाना के गोशालामहल से बीजेपी के विधायक हैं।
बीजेपी विधायक को बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिया गया था और विवादित बयान पर विधायक से जवाब मांगा गया था। सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि राजा सिंह ने अब 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक का समय मांगा है ताकि वो अपने विवादित बयान पर चुनाव आयोग को जवाब दें सकें। इसके पहले पोल पैनल ने उन्हें 24 घंटे का वक्त दिया था जवाब देने के लिए, जिसमें वो चुनाव आयोग को ये बता सकें कि उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं होनी चाहिए?
दूसरे चरण में अधिक पोलिंग हुई: दरअसल बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एक बयान सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में 2 चरणों की पोलिंग हो चुकी है और दूसरे चरण में सबसे अधिक पोलिंग हुई। जो योगी जी के शत्रु है वह दोबारा योगी को सीएम नहीं बनने देना चाहते हैं और इन लोगों ने निकलकर भरपूर पोलिंग की है। राजा सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि अभी तीसरा फेस भी आने वाला है, बाहर निकलो और खूब वोट करो।
यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है: बीजेपी विधायक ने आगे धमकी देते हुए कहा था कि जो बीजेपी को वोट नहीं करेंगे उनसे सिर्फ इतना ही कहूंगा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं। जहां योगी जी को वोट नहीं मिलेगा उन इलाकों की पहचान की जाएगी और सबको पता है कि जेसीबी और बुलडोजर किस काम में आता है। बीजेपी विधायक ने एक और धमकी भरा वाक्य कहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो चाहते हैं योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री न बने उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि उत्तरप्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा नहीं तो प्रदेश छोड़कर भागना होगा।
वहीं तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले माफिया और गुंडे सत्ता का संचालन करते थे, आज वो जेल के अंदर है। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता मुझसे पूछ रहे थे कि चुनाव के दौरान तो बुलडोजर नहीं चलेगा। मैंने कहा कि बुलडोजर को भी आराम चाहिए ,उसको मरम्मत के लिए भेजा गया है। चुनाव में गुंडे बिल से बाहर आ गए हैं, 10 मार्च के बाद फिर बुलडोजर चलेगा।