Bihar Elections: बिहार चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है, यहां भी चुनाव आयोग ने जिस वेरिफिकेशन का ऐलान कर रखा है, उस वजह से विवाद बढ़ता जा रहा है। अब उसी वेरिफिकेशन के खिलाफ आरजेडी और कांग्रेस कल यानी कि मंगलवार को चक्का जाम करवा रही है। पूरे बिहार में इस चक्का जाम को लागू करने की तैयारी है। अब इसी विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बड़ी बात बोली है।
बिहार में चक्का जाम
वे कहते हैं कि बिहार में जो कल बंध इसलिए बुलाया गया है क्योंकि चुनाव आयोग जो वैसे तो एक स्वतंत्र संस्थान है, वो इस समय केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। वो सिर्फ साथ में काम नहीं कर रहे हैं बल्कि साजिश भी रच रहे हैं। उन्हें अब बीजेपी ऑफिस के बगल में ही अपना दफ्तर भी खोल लेना चाहिए। बिहार जैसे राज्य में आठ करोंड़ के करीब मतदाताओं को इनरोल करना आसान नहीं है। इसी वजह से महागठबंधन के लोग ये चक्का जाम करेंगे।
राजनीति में एंट्री कर परेशान कंगना रनौत?
तेजस्वी का आक्रमक अवतार
वैसे इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी चक्का जाम को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बोला था कि 9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे। बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है… हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे। अब एक तरफ तेजस्वी ने यह बड़ा ऐलान किया तो वहीं दूसरी तरफ उनकी तरफ से चिराग पासवान पर भी निशाना साधा गया।
चिराग पर भड़के तेजस्वी
चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उनकी कोई विचारधारा नहीं है। ये सभी एक्टर हैं जो सिर्फ एक्टिंग करते हैं। तीन बार के सांसद हैं वो, अब तो यूनियन मिनिस्टर भी, लेकिन उनकी तरफ से बेकार की बात करने के अलावा कुछ काम नहीं किया।
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला