बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को रविवार को चुनाव आयोग ने दो वोटर आईडी कार्ड रखने के लिए नोटिस दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि उनका नाम राज्य के बांकीपुर और लखीसराय दोनों विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में पाया गया है। चुनाव आयोग ने उपमुख्यमंत्री से इस मामले पर 14 अगस्त तक अपना जवाब देने को कहा है। अब इस मामले पर डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब जरूर दूंगा।

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “निश्चित तौर पर मैं संवैधानिक संस्था का सम्मान करता हूं। मैं जवाब दूंगा और मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे लोगों की तरह ढोल बजाने वाला नहीं हूं। मुझे संविधान में विश्वास है और मैं संवैधानिक संस्था के नोटिस का जवाब दूंगा और निश्चित तौर पर पारदर्शिता के साथ संस्था अपना काम कर रही है। संस्था का सभी को सम्मान करना चाहिए।”

नोटिस में क्या कहा गया?

वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा को बांकीपुर ईआरओ ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है, “हमारे संज्ञान में आया है कि आपका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची 182- बांकीपुर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्र के मतदान केंद्र सं- 405, मतदाता सूची क्रम संख्या- 757, ईपिक नंबर- AFS0853341 पर अंकित है तथा इसके अतिरिक्त 168- लखीसराय विधानसभा क्षेत्र, लखीसराय, ईपिक नंबर- IAF3939337 में भी अंकित है। इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व में भी दोनों जगह आपका नाम अंकित पाया गया है। इस संबध में अपना जवाब 14.08.2025 को शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत करें, ताकि आगे उचित कार्रवाई की जा सके।”

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो वोटर ID कार्ड दिखाया, वह फर्जी 

तेजस्वी यादव ने लगाया था आरोप

इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि उपमुख्यमंत्री के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं और पूछा था कि सिन्हा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार, तेजस्वी यादव ने कहा, “उनका नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा सीट पर भी है।” उन्होंने कहा, “हैरानी की बात है कि यह बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की गई विशेष गहन समीक्षा के बाद हुआ है।” उन्होंने उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, “इसकी जिम्मेदारी किसे दी जानी चाहिए, सिन्हा को या चुनाव आयोग को? सिन्हा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।” तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…