बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Bollywood Star Madhuri Dixit) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election, 2019) के लिए ‘गुडविल एंबैसडर’ (Goodwill Ambassador) नियुक्ति किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बता दें कि राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
‘लेट्स वोट’ में नजर आएंगी अभिनेत्रीः माधुरी दीक्षित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक वीडियो में नजर आएंगी, जिसका शीर्षक है- ‘लेट्स वोट’ यानी आओ मतदान करें। इस वीडियो में देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और विकास की रफ्तार में मतदाता की भूमिका के बारे में बताया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में इन्हें मिली थी जिम्मेदारीः इसी साल अप्रैल से मई के बीच हुए लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 12 हस्तियों को गुडविल एंबैसडर नियुक्त किया था। इनमें ममता कुलकर्णी, प्रशांत दामले, निशिगंधा वाड, उषा जाधव, वैज्ञानिक अनिल काकोदकर, एथलीट ललिता बाबर, तैराक वीरधवल खाडे, शूटर राही सर्नोबत, ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट निलेश सिंगित और क्रिकेटर स्मृति मंधाना शामिल थे।
मतदान बढ़ाने के लिए जारी हैं तैयारियांः महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें और 48 लोकसभा सीटें हैं। महाराष्ट्र के साथ-साथ हरियाणा और झारखंड में भी इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर खासी तैयारियां की जा रही हैं। राज्य में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से भी जमकर तैयारियां की जा रही हैं। दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी गठबंधन, सीटों के बंटवारे और टिकट वितरण को लेकर माथापच्ची में जुटे हैं। राज्य में चुनावी दौर के मद्देनजर जनसंपर्क भी तेज हो गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में फिलहाल बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन सरकार है। दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी एक बार फिर गठबंधन में चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी जमकर मेहनत कर रही हैं।