Lok Sabha Election 2019 में माली पर मजिस्ट्रेट बनकर चुनावी ड्यूटी करने का आरोप लगा है। मामला हरियाणा के सोनीपत का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के उद्यान विभाग में माली और चौकीदार का काम करने वाले एक शख्स ने अपने बॉस यानी उद्यान विकास अधिकारी को खुश करने के लिए यह हरकत की थी। इस मामले में अब माली के साथ-साथ अधिकारी पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है।
एक महीने तक किसी को नहीं हुआ शकः रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी अजित मलिक की ड्यूटी सोनीपत के गनौर विधानसभा क्षेत्र में लगी थी, जहां उसकी जगह माली संदीप कुमार ने काम किया। हैरानी की बात यह है कि ड्यूटी के दौरान यह शख्स करीब एक महीने तक चुनाव आयोग की वीडियो सर्विलांसिंग का सामना करता रहा लेकिन किसी को शक तक नहीं हुआ।
National Hindi News, 1 june 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
यूं हुआ गड़बड़ी का खुलासाः पूरे घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ जब संदीप की होटल मालिक से 70 हजार रुपए के बिल को लेकर बहस हो गई। इसके बाद यह मामला रिटर्निंग ऑफिसर के संज्ञान में आया। उन्होंने जांच की तो सारी पोल खोल गई। मलिक को सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर ने मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया था। संदीप पर न सिर्फ फर्जी अधिकारी बनकर ड्यूटी करने, बल्कि स्थानीय नेताओं से पेट्रोल-डीजल और होटल में रहने का खर्च लेने और जमकर ऐश करने का भी आरोप लगा है। यहां तक कि इस दौरान मलिक का फोन भी संदीप ही इस्तेमाल करता रहा।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केसः पुलिस ने संदीप और मलिक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 419, 420, 409, 166, 170, 171 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर को भी रिपोर्ट सौंप दी है। दोनों के खिलाफ उद्यान विभाग भी कार्रवाई कर सकता है।