राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जोधपुर में नेट का डेटा खत्म करने पर युवक ने अपने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाई को खून से लथपथ छोड़कर घर से फरार हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 18 नवंबर की शाम की है। नेट खत्म करने पर रॉय (12) को रमन (23) छत पर ले गया और चाकू से चार बार हमला किया। खून में सने में मासूम को देखर उसकी मां और बहन भी कांप गईं। उसे किसी तरह हॉस्पिटल ले जाया गया, मगर बचाया नहीं जा सका। बताया जाता है कि रमन ही घर का खर्च चलाने लिए टेनिस की कोचिंग देता था।

पुलिस अधिकारी बुधाराम ने बताया कि दुर्गादास कॉलोनी में कैलाशदान चरण पत्नी और पांच बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं। परिवार ने तीन बेटियां और दो बेटे हैं, और रॉय घर में सबसे छोटा था। पुलिस के मुताबिक भाई का हत्यारा रमन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता भी कुछ इसी तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और आरोपी रमन की तलाश शुरू कर दी। उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। इधर शव का पोस्टमॉर्टम कर इसे परिजनों को सौंप दिया गया है।