यूपी के झांसी जिले में रविवार को एक बड़े हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया। घटना तेज रफ्तार ट्रक और मैक्सी कैब की भिड़ंत होने से हुई। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोग मदद के लिए आगे आए।

मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी  : जिले के टोंडी फतेहपुरी में हुई इस भीषण दुर्घटना में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को बाहर निकलवाया और सभी घायलों को मऊरानीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मैक्सी कैब कहां जा रही थी।

National Hindi News, 7 October 2019 Top Headlines LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हादसे के बाद चारों तरफ खून ही खून फैला : घटना के बाद ट्रक और मैक्सी कैब गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे से इलाके में चारों तरफ शव और खून फैल गए थे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर शवों को बाहर निकलवाया और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त कर उनके परिवार वालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

सीएम ने अनुग्रह राशि की घोषणा की : घटना के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरा दुख जताते हुए अपनी संवेदना जताई। उन्होंने प्रशासन से घायलों का उचित इलाज कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री मे मृतकों के परिवार वालों के लिए दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।