Delhi AAP MLA Durgesh Pathak Summoned by ED News in Hindi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति जांच में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया है। पाठक दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी भी हैं। दुर्गेश पाठक पर ईडी के इस समन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे एमसीडी प्रभारी का दिल्ली सरकार की शराब नीति से क्या लेना-देना है? क्या उनका टारगेट शराब नीति है या एमसीडी चुनाव?”

आपको बता दें कि दुर्गेश पाठक को आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव का प्रभारी बनाया है। पाठक राघव चढ्डा के पंजाब से राज्यसभा भेजे जाने के बाद दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा की खाली हुई सीट से उपचुनाव जीतकर विधायक बने हैं। अब आम आदमी पार्टी ने पाठक को दिल्ली के नगर निगम चुनाव की कमान सौंपी है।

केजरीवाल ने साधा था केंद्र पर निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साधा था केंद्र सरकार पर निशाना। केजरीवाल ने आप के पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में केंद्र सरकार उनकी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाने की साजिश कर रही है। केजरीवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को हजम नहीं कर पा रही है। केजरीवाल ने कहा अब तक हमारे विधायकों पर कुल 169 केस हो चुके हैं जिसमें से किसी को भी एक केस में सजा नहीं हुई है।

ED ने देशभर में 40 ठिकानों पर की छापेमारी

इसके पहले ED ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ED ने दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में 35-40 ठिकानों पर ईडी (ED) ने छापेमारी की थी। हैदराबाद में ही 25 जगहों पर रेड डाली गई थी। ईडी ने जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ की थी।