AAP MLA Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी की छारेमारी की जा रही है। ईडी की इस कार्रवाई के दौरान आप विधायक के घर से किसी को बाहर और अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। एक केस में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। एसीबी और सीबीआई की ओर से ईडी को पूरे मामले की जानकारी देने के बाद ईडी ने कार्रवाई की शुरुआत की है। जिस मामले में उनके ऊपर कार्रवाई की गई है वह दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती अनियमितता से संबंधित है। अमानतुल्लाह वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं।
अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर पिछले साल एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी छारेमारी की थी। इसमें 12 लाख रुपये नकद, 1 बिना लाइसेंस की बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे। अमानतुल्लाह के ठिकानों पर ईडी की यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है जब पिछले दिनों आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था। इसमें कहा गया कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अमानतुल्ला खान ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया है। अमानतुल्लाह खान पर अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर देने का भी आरोप लगा है। आरोप लगा है कि अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है।