Chhattisgarh News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ कोल ट्रांसपोर्टिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी की 152 करोड़ से ज्यादा रकम की संपत्ति को अटैच किया है। वहीं शनिवार (10 दिसंबर 2022) को इस मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने सूर्यकांत तिवारी की 65 प्रॉपर्टी को अटैच किया है। सौम्या चौरसिया की 21 प्रॉपर्टी और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की पांच प्रापर्टी को ईडी ने अटैच किया है। इन सभी की संपत्तियों को मिलाकर 152 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को अटैक किया है। ईडी ने 152.31 करोड़ रुपये की चल और 91 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। वहीं मामले में शनिवार को सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ED की बड़ी कार्रवाई: ईडी की ओर से कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ की 75 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। इनमें छत्तीसगढ़ के खनन विभाग से जुड़े हुए कई अधिकारियों और अवैध तौर पर काम करने वाले कई कारोबारियों के यहां सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान कोरबा और रायगढ़ इलाके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सबूतों को इकट्ठा किया गया था। जिसके आधार पर करीब 100 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ हुई थी। कई राजनीतिक हस्ती और कारोबारी फिलहाल इस मामले में ईडी के राडार पर हैं।

सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी Soumya Chaurasia को ईडी ने किया था गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था और रायपुर कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था। ईडी ने कोर्ट से 14 दिन के लिए रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल 4 दिन का ही रिमांड दिया था। जिसके बाद 6 दिसंबर 2022 को सौम्या चौरसिया के साथ सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी,सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी कोर्ट में पेश किया गया।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है। कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और अवैध लेवी को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है। इस मामले में चिप्स के तत्कालीन चीफ सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है।