ED Arrested Soumya Chaurasia: मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छत्तीसगढ़ के एक शीर्ष नौकरशाह को गिरफ्तार किया है। अधिकारी की पहचान सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) के रूप में की गई है। सौम्या, मुख्यमंत्री के कार्यालय में उप सचिव के पद पर हैं।
सौम्या (Saumya Chaurasia) एक अवैध खनन मामले में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर थीं और ईडी द्वारा तलाशी से पहले आयकर विभाग ने उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा था। ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां पिछले दो महीनों में सौम्या से कई बार पूछताछ कर चुकी हैं।
इनकम टैक्स की टीम ने पिछले साल जून में कहा था कि उसने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक के कथित हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। हवाला लेनदेन के तहत औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से हटकर नकदी का लेनदेन हुआ है। सौम्या चौरसिया के घर पर फरवरी 2020 में भी छापा मारा गया था। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसी का छापे की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध कहा था। उन्होंने दावा किया था कि यह उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है।
फरवरी 2022 में इनकम टैक्स की टीम ने सौम्या चौरसिया के बंगले पर छापा मारा था
फरवरी 2020 में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित उनके करीबी सहयोगियों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से मामला राज्य बनाम केंद्र बन गया था। इनकम टैक्स की टीम ने सौम्या चौरसिया के बंगले पर छापा मारा था। उस समय जगदलपुर में भी दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए थे।
इनकम टैक्स के छापे के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन 19 कारों को जब्त कर लिया था, जिसको आयकर के अधिकारियों मे छापेमारी के लिए किराए पर लिया था। छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना था कि सभी गाड़ियां नो पार्किंग एरिया में खड़ीं थी। इसके बाद मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्मान वसूलने के बाद गाड़ियों को छोड़ दिया गया था। इस मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में भी उठाया था।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि एजेंसियों का उपयोग हिंसा और डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है। जो अस्वीकार्य है।