प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में IAS पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया है। ED ने पूजा सिंघल को 5 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक को बुधवार (11 अप्रैल 2022) की शाम गिरफ्तार किया। पिछले दिनों ईडी को पूजा सिंघल के करीबियों के रांची और कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 19 करोड़ से ज्यादा कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे।

पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को गिरफ्तार करने के बाद सदर अस्पताल स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया। इससे पहले पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से लगातार दो दिन ईडी ने पूछताछ की थी। अभिषेक झा से उनकी संपत्ति, आय के स्रोत, परिवार के सदस्यों के व्यवसाय और आय संबंधित जानकारी ली गई थी। ईडी की पूछताछ के दौरान सीए सुमन कुमार 19.31 करोड़ के संबंध में कोई खास जानकारी नहीं दे पाया था।

पूछताछ के दौरान अभिषेक झा भी ईडी के सवालों में उलझे रहे। ईडी के सवालों का उन्होंने खुलकर जवाब नहीं दिया। वहीं सीएम हेमंत सोरेन की करीबी मानी जाने वाली पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर संभव कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार: 2000 बैच की IAS अधिकारी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सिंघल ने बचकाने जवाब दिए थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी उन्हें रिमांड के लिए झारखंड की एक स्थानीय अदालत में पेश करेगा। वह पूछताछ के दूसरे दिन सुबह करीब 10.40 बजे रांची में जांच एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची थी। इससे पहले पूजा सिंघल मंगलवार (10 मई 2022) को करीब नौ घंटे ईडी कार्यालय में थीं और उनका बयान दर्ज किया गया था।

19.31 करोड़ नगद जब्त: ईडी ने 6 मई को झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर पूजा सिंघल, उनके बिजनेसमैन पति अभिषेक झा और कुछ और लोगों के खिलाफ छापेमारी की थी। इस मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को 7 मई को गिरफ्तार किया गया था। झारखंड में मनरेगा के करोड़ों रुपए के गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान दो परिसरों से कुल 19.31 करोड़ रूपए नगद जब्त किए गए थे।

वहीं रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट/वित्तीय सलाहकार के परिसर से करीब 17.51 करोड़ नगद बरामद किए गए थे, जिसके पूजा सिंघल और उसके परिवार के साथ संबंधों की जांच की जा रही है। जांच एजेंसी को सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे थे। इसके अलावा अभिषेक और पूजा के कई फ्लैट में निवेश की बात भी सामने आई थी। करीब 150 करोड़ के निवेश के कागजात मिलने की बात कही गई थी।