Delhi Excise Money Laundering Case News: दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बड़ी कार्रवाई कर रहा है। दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश समेत 35 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इससे पहले सितम्बर महीने में भी ईडी ने शराब घोटाले मामले में दो बार छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार ईडी कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ले रही है।
वहीं ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं, एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?”
बता दें कि 28 सितंबर को ईडी ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था। समीर महेंद्रू इंडोस्पिरिट्स के मालिक हैं। उनके द्वारा कथित तौर पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगियों को करोड़ों रुपये दो बार भुगतान किए गए थे। ये करीबी सहयोगी कथित रूप से आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल शराब व्यापारियों में से एक थे।
वहीं इसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर भी रेड की थी। कई घंटों तक मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और फिर कई गिरफ्तारियां भी हुईं।
दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। बाद में इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।
बता दें कि शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और 477 A (खातों में हेराफेरी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। 19 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास सहित कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।