दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) में पिछले साल की तुलना में 17.65 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि दिल्ली में प्रति व्यक्तिआय 16.81 फीसद की बढ़ोतरी हुई।
यह राष्ट्रीय अनुपात से तीन गुणा अधिक है। प्रति व्यक्ति आय में दिल्ली, गोवा और सिक्किम के बाद तीसरे स्थान पर है। बजट में इस बार सबसे अधिक आबंटन परिवहन विभाग के लिए किया गया है। वहीं कोरोनाकाल के दौरान सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या करीब तीन लाख तक बढ़ी है।
सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली में बीते एक साल में कोरोना के बावजूद प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है। दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 2021-22 के दौरान प्रचलित मूल्यों पर 4,01,982 रुपए थी, जो साल 2020-21 में 3,44,136 रही। दिल्ली लोगों की आय के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है।
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 में देखा गया है कि 2021-22 के दौरान मौजूदा कीमतों पर दिल्ली के जीएसडीपी का उन्नत अनुमान नौ लाख 23 हजार 967 करोड़ रुपए है, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 17.65 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले छह वर्षों में मौजूदा कीमतों पर जीएसडीपी में लगभग 50 फीसद की वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण में आगे कहा गया है कि दिल्ली ने 2020-21 के दौरान अपने 1,450 करोड़ रुपए के राजस्व अधिशेष को बनाए रखा है।
सिसोदिया ने पिछले साल 31 दिसंबर तक परिणाम बजट 2021-22 की स्थिति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा, इस स्थिति रिपोर्ट के माध्यम से, सरकार यह बताती है कि अपनी विभिन्न नीतियों को लागू करने के बाद वह कहां है और पिछले एक साल में उसने क्या हासिल किया है।
‘सरकारी स्कूलों में तीन लाख बच्चे बढ़े’
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी स्कूलों में पहले पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 15 लाख से बढ़ कर 18 लाख हो गई है। दिल्ली सरकार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया है। वहीं, हाल ही में गठित किए गए दिल्ली शिक्षा बोर्ड में इस बार 2312 बच्चे शामिल होंगे। सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है कि निजी स्कूलों में भी ‘बिजनेस ब्लास्टर’ कार्यक्रम शुरू किया जाए।
जानकारी के मुताबिक, ‘बिजनेस ब्लास्टर प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत करीब तीन लाख विद्यार्थियों को प्रति छात्र 2000 हजार रुपए की ‘सीड मनी’ प्रदान की गई, ताकि वे नए व्यावसायिक विचार सामने लाएं और उन्हें लागू करें। दिल्ली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डीबीएसई) ने दिल्ली सरकार के 30 स्कूलों के साथ काम करना शुरू कर दिया है। वर्ष 2021-22 के दौरान, विशेषज्ञता क्षेत्रों में उत्कृष्ट विद्यालय पहल (एसओएसई) के अंतर्गत 20 स्कूलों ने करीब 2300 विद्यार्थियों के साथ एसटीईएम, मानविकी, अभिनय और दृश्य कलाओं जैसे क्षेत्रों तथा 21वीं सदी के उच्च कोटि के कौशलों में पाठ्यक्रम शुरू किए।