झारखंड के दुमका हत्याकांड के आरोपी शाहरुख के सहयोगी नईम की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। नईम पर लड़कियों को अगवा करने और धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने के आरोप लगे हैं। पुराना दुमका में रहने वाली एक नाबालिग ने आरोप लगाया कि नईम ने उस पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बनाया था और जब नाबालिग ने मना किया तो उसे दुबई में रह रहे अपने भाई को बेचने की धमकी भी दी। नईम पर एक शादीशुदा महिला को अगवा कर तीन महीने अपने साथ रखने का भी आरोप है।
नाबालिग ने बताया कि नईम उसे कोचिंग के लिए आते-जाते छेड़ा करता था और अश्लील हरकतें करता था। वह पीड़िता को उसकी बात नहीं मानने पर पूरे परिवार को बर्बाद करने की भी धमकी देता था। पिछले साल एक दिन नईम ने पीड़िता को अगवा कर लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। हालांकि, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता को छुड़ा लिया और नईम को जेल भेज दिया, लेकिन वह फिर भी नहीं सुधरा और जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पीड़िता को फिर से अगवा करने की धमकी दी। इस बीच दुमका हत्याकांड सामने आने के बाद उसका परिवार काफी डर गया।
नईम पर एक शादीशुदा महिला को अगवा करने का भी आरोप है। करीब तीन महीने उसने महिला को अपने साथ रखा था। इसके बाद पुलिस की मदद से पीड़िता का परिवार उसे नईम के चुंगल से छुड़ा पाया था।
बता दें कि दुमका में 15 साल की एक नाबालिग को शाहरुख नाम के युवक ने जलाकर मार दिया था, इस हत्याकांड में नईम भी आरोपी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नईम ने ही शाहरुख को ऐसा करने के लिए उकसाया था और शाहरुख को 60 रुपए का पेट्रोल खरीदकर दिया था। शाहरुख 2 साल से पीड़िता को परेशान कर रहा था, पुलिस से शिकायत भी की लेकिन वह नहीं सुधरा। वहीं, पीड़िता का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और बदनामी के डर से वो लोग शुरुआत में चुप रहे।
नईम और शाहरुख ने नाबालिग को इतनी दरिंदगी से मारा कि उसके पूरे शरीर में मवाद भर गई थी और उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अवर सचिव शिवानी डे और लीगल काउंसलर शालिनी सिंह दुमका पहुंचीं और घटना के बारे में परिवार के सदस्यों से जानकारी ली। इसके अलावा, जहां यह वारदात हुई, वहां की भी बारीकी से जांच की जा रही है।