Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी। वोटिंग से हफ्ते भर पहले मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की मौत से राज्य की सियासत गर्मा गई है। इस हत्याकांड में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को भी आरोपी बनाया गया। ऐसे में विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह का नाम लिए बिना ही सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या होने के बाद नामजद आरोपी थाने के सामने से आसानी से कैसे गुजर जाता है?

दरअसल, मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “दिनदहाड़े हत्या होती है, नामजद FIR दर्ज होती है लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है, वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक, गोली-बारूद लेकर घूम रहा है। हत्या हुई है लेकिन एक भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई।”

यह भी पढ़ें: सीवान जिले में किसका बजेगा डंका? नए चेहरे से बदल सकता है समीकरण, जानिए आठों सीटों का हाल

‘क्या मर गया है चुनाव आयोग?’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले में चुनाव आयोग को भी घेरा है। आरजेडी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं? कोई कानून नहीं है, अपराधी बेलगाम हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 25 साल बाद दो परिवार आमने-सामने, दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चर्चा में सीट

एनडीए को उखाड़ फेंकेगी जनता – तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बीच 10-10 हजार रुपये बांटे जा रहे, चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार की जनता देख रही है कि इस बार चुनाव में BJP-NDA को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ किया जाए…’, बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

क्या है दुलारचंद यादव की मौत का मामला

बता दें कि गुरुवार को मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, जब दुलारचंद जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के दौरान तारताड़ गांव के पास पहुंचे थे, तो यहां भड़की हिंसा की चपेट में आ गए। उनके पैर में गोली भी लगी थी, जो उनके पैर के आर-पार हो गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने और सीने की कई पसलियां टूटने से हुई है। उनको इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड लिखा है। इसका मतलब ये कि उनकी छाती और सिर पर जोरदार चोटों व फेफड़े फटने से उनके हृदय और सांस प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे बांटने पर तुरंत रोक लगे’, नीतीश की इस योजना के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा राजद