अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच दो हिंदू युगल इस हफ्ते के शुरुआत में कराची से गुजरात आए और शनिवार (17 अगस्त) को उन्होंने शादी रचाई। राजकोट माहेश्वरी समाज ने ये शादियां करवाईं। बता दें कि दोनों ही युगल माहेश्वरी समाज के हैं। राजकोट माहेश्वरी समाज के युवा अध्यक्ष भवेश माहेश्वरी ने बताया कि इस संगठन ने पाकिस्तान के 90 से अधिक युगलों की शादी करवाने और भारत में बसने में मदद की जिनमें से ज्यादातर कराची के थे। भवेश माहेश्वरी ने यह भी बताया कि शनिवार को जिन युगलों ने शादी रचाई, उनकी योजना भारत में ठहरने की है।
माहेश्वरी समाज की बड़ी संख्या कराची मेंः राजकोट माहेश्वरी समाज के युवा अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे समुदाय के लोग को उस देश में काफी परेशान किया गया। हिंदुओं को पाकिस्तान में रहना कठिन लगता है। वे पैसे तो कमाते हैं लेकिन उनकी जिंदगी हमेशा जोखिम में है। पाकिस्तान में उनकी शादियां बहुत सामान्य ढंग से होती हैं। हम यहां बड़े धूमधाम से शादियां कराते हैं जैसी होनी चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि करीब 3 हजार माहेश्वरी परिवार कराची में रहते हैं।
[bc_video video_id=”6073539189001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
माहेश्वरी समाज के लोग भारत में बसना चाहते हैंः युवा अध्यक्ष ने वहां रह रहे माहेश्वरी समाज के लोगों के बारे में बताते हुए कहा, ‘उनमें से ज्यादातर भारत के लिए दीर्घकालिक वीजा हासिल करते हैं और यहां रहने के लिए उसका नवीनीकरण कराते रहते हैं।’ कराची से आए दूल्हे अनिल माहेश्वरी ने कहा कि विभाजन के दौरान पाकिस्तान में रह गए उनके समुदाय के ढेर सारे लोग भारत में बसना चाहते हैं।
National Hindi News, 18 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

