मंगलवार को हरियाणा के नूंह में तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने हत्यारों की खोज में एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस की ये कार्रवाई डीएसपी की हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई है और एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जब उनके परिजनों से इस दुखद हादसे के बारे में बात की गई तो उन्होंने रोते हुए घटना के बारे में बताया।

डीएसपी सुरेंद्र बिश्‍नोई की पत्नी ने बताया, ‘सारी उम्र ड्यूटी ड्यूटी ही करते रह गए। जब मैं कहती थी कि क्या ये ड्यूटी-ड्यूटी करते रहते हो कभी कुछ और भी बात कर लिया करो। कहीं घूमने फिरने चला करो। तो कहते थे थोड़े दिन बाद रिटायरमेंट हो जाएगा फिर जिंदगी भर घूमना ही तो है। वो अपने परिवार के सभी भाइयों से रोज बात जरूर करते थे। पहले लोकल में ही पोस्टिंग थी तब रोज बात हो जाती थी। जब से नूंह में ट्रांसफर हुआ था तब से बात भी कई दिनों पर होती थी।’

बेल्ट को माथे से लगाकर ड्यूटी के लिए निकलते थे

उन्होंने कभी ये नहीं बताया था कि वहां पर इतना खतरा है। हां उनके ज्वाइन करने के कुछ ही दिन बाद ये बताया था उन्होंने कि एक डंपर ने पुलिस की जिप्सी कुचल थी जिसमें कई सिपाही घायल हो गए थे। जब भी वो ऑफिस के लिए तैयार होते थे तब वो अपनी बेल्ट को माथे लगाते थे और अपने काम के प्रति बहुत ही डेडिकेटेड रहते थे।

ड्यूटी के बाद घर पर ही रहते थे वो

उन्होंने बताया कि जब बच्चे रोते थे वीडियो कॉल करके तो बोलते थे चल तू बच्चों का ध्यान रख और फोन काट देते थे। कई बार ऐसा होता था जब हम किसी फंक्शन में जाने को तैयार होते थे तो भी उन्हें ड्यूटी के काम से अचानक निकलना पड़ जाता था लेकिन मैंने भी उन्हें कभी काम से नहीं रोका। मैं भी चुपचाप उनकी ड्यूटी के आगे कभी ना नहीं करती थी इस उम्मीद में कि चलो अगली बार चल लेंगे किसी फंक्शन में उनकी एक आदत बहुत अच्छी थी या तो वो ड्यूटी पर होते थे या फिर वो घर परिवार के साथ होते थे कभी यार दोस्तों के साथ बाहर नहीं जाना होता था उनका।

घटना की सीबीआई जांच होः डीएसपी के भाई

डीएसपी सुरेंद्र बिश्‍नोई के बड़े भाई जो एक प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए थे जब उनसे इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया, बहुत दुखद घटना हुई है परिवार गम में डूबा है। हमारी सरकार से इस बात को लेकर कोई मांग नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री ने आपके चैनल के माध्यम से जो संदेश दिया है मेरे भाई के लिए वो हमने सुना है और विज साहब ने भी कहा है कि सुरेंद्र के परिवार पर हमारा हाथ रहेगा। उन्होंने कहा इस मामले में हम सीबीआई जांच और जूडीशियल इन्क्वाइरी की मांग करते हैं। ये काम माइनिंग डिपार्टमेंट का था वो कहां था जब इतनी बड़ी घटना हुई। दूसरा जब ये घटना हुई तो एसएचओ कहां थे जिन्हें वहां मौजूद रहना चाहिए था इसके अलावा मेरे भाई को वहां किस साजिश के तहत बुलाया गया किसकी साजिश थी ये इन सवालों के जवाब चाहिए।

योगी सरकार की तरह माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन हो

उनके परिवार के सदस्य सुंदर मान जी से जब सुरेंद्र बिश्नोई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, वो बहुत बहादुर ऑफिसर थे अपनी ड्यूटी को बेहद संजीदगी से करते थे। वो बहादुर होने के साथ-साथ समझदार भी थे लेकिन ये हमारे देश का दुर्भाग्या है कि ऐसे ईमानदार ऑफिसर्स को खनन माफिया डंफर से कुचल कर निकल जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है। हमारी सरकार से मांग है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरह से यहां भी माफियाओं पर बुलडोजर एक्शन हो।