मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शराबी पिता ने अपनी ही 11 साल की बच्ची 33 साल के शख्स को बेच दी। खरीदने वाले शख्स ने तीन दिन तक उसके साथ कथित तौर पर रेप किया और फिर उसे वापस लौटा दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग का यह सौदा 50 हजार रुपए में हुआ था, लेकिन बच्ची के बहुत ज्यादा रोने की वजह से उसे वापस लौटा दिया गया।
अलग रहती है बच्ची की मांः पीड़िता ने रेप के आरोपी देवी बास्कर के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उसने कहा कि उसके पिता ने 12 मई को 50 हजार रुपए के बदले उसकी शादी 33 साल के युवक से करा दी। उसकी शादी एक स्थानीय मंदिर में कराई गई थी, जहां उसे साड़ी पहनाकर ले जाया गया और आरोपी ने उसके गले में मंगलसूत्र भी बांधा। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मां उसके पिता की शराब की लत से परेशान होकर अलग रहने लगी थी। उसे अपनी बच्ची को बेचे जाने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है।
National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
लगातार तीन दिनों तक हुआ रेपः मंदिर में हुई कथित शादी के बाद आरोपी बच्ची को अपने घर ले गया और तीन दिनों तक लगातार रेप किया। इस दौरान वह लगातार रोती रही। उसे अपने कथित पति और पैरेंट्स पर गुस्सा आ रहा था। इसी दौरान किसी ने बच्ची की सागर में रह रही मां को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी देवी बास्कर को बच्ची का लगातार रेप करने के चलते पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
मां ने दिया ये बयानः पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस से कहा, ‘जब मैंने उसे देखा तो वह रो रही थी। उसने शादी वाली साड़ी पहन रखी थी। उसकी मांग में सिंदूर भी था। मेरे पति और उसकी बहन ने उसे उससे तीन गुनी उम्र वाले व्यक्ति को बेच दिया था। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि बच्ची के आरोपों पर जांच की जा रही है।