नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने परेशानी बढ़ा दी है। अब गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लोगों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दादरी का चक्कर लगाना होगा। आगामी 1 अगस्त से दादरी में ड्राइविंग टेस्ट हो सकेगा। क्योंकि परिवहन विभाग ने नोएडा स्थित अपने ऑफिस से ट्रेनिंग को बंद करने का फैसला किया है। विभाग के इस आदेश के बाद अब नोएडा वासियों के लिए समस्या देखने को मिल रही है। योगी सरकार ने अब गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेनिंग और टेस्ट की जिम्मेदारी थर्ड पार्टी शिवम ड्राइविंग एंव ट्रेनिंग सेटर को दी है।

नोएडा के सेक्टर 33 में परिवहन विभाग का ऑफिस है। जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और इससे संबंधित टेस्ट आयोजित किया जाता था। लेकिन आगामी 1 अगस्त से इसका लोकेशन बदलने वाला है। जिस कंपनी को योगी सरकार ने इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। उसने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने के लिए दादरी के बिसाड़ा में सिमुलेटर और ट्रैक के साथ एक यूनिट तैयार कर लिया है। इस बारे में सहायक क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सियाराम वर्मा का कहना है कि अब आगे से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी कार्य 1 अगस्त से दादरी केंद से किए जाएंगे।

(एआरटीओ) सियाराम वर्मा का कहना है कि परिवहन विभाग पर कागजी बोझ से राहत देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े का कार्य को निजी कंपनियों को सौंपा गया है। वहीं लाइसेंस से जुड़े आवेदन की बात करें तो हर महीने करीब 7000 आवेदन प्राप्त हो जाते हैं। जबकि विभाग की ओर से करीब 5000 आवेदकों का टेस्ट और ट्रेनिंग कराया जाता है। इसके साथ ही सियाराम वर्मा ने ये भी बताया कि आने वाले समय में दादरी के साथ-साथ जेवर में भी केंद्र बनाने की तैयारी है।

स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

विभाग के इस फैसले से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि दादरी और जेवर में ड्राइविंग लाइसेंस का सेटर बनाना पूरी तरह से अव्यावहारिक है। लोगों का कहना है कि दादरी या जेवर में सेंटर बनाना है तो बनाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नोएडा ऑफिस को बंद नहीं करना चाहिए। वहीं फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के महासचिव केके जैन का कहना है कि वह जल्दी ही आरटीओ के अधिकारियों से मिलकर नोएडा स्थित सेंटर की सेवा निलंबित नहीं करने की बात करेंगे।

35 से 50 किमी की है दूरी

जब नोएडा में होने से आस-पास के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ता है। लेकिन अब दादरी और जेवर में सेटर स्थानांतरण हो जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी होगी। जहां नोएडा से दादरी की दूरी लगभग 35 किमी है तो वहीं जेवर की दूरी करीब 50 किमी है।