उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक डबल डेकर बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। बता दें कि यह घटना सोमवार (3 जून) को यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बलदेव पुलिस स्टेशन के गढ़सौली गांव की है। वहीं पुलिस लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में लग गई है। पुलिस के अनुसार यह बस रविवार (2 जून) को नोएडा से भिंड की ओर जा रही थी तभी यह घटना घटी। शुरुआती जांच में पुलिस ने यह पाया कि ड्राइवर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा था। पुलिस इसी को दुर्घटना का मुख्य कारण बता रही है।

मरने वाले अधिकतर भिंड केः वहीं इस मामले में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि घटना में मरने वाले कुल चार में से तीन लोग भिंड के निवासी थे। वहीं मरने वाले एक और व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल सभी 25 लोगों को आगरा के जसवंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते हादसेः यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई है। पिछले महीने एक निजी बस की रोडवेज बस से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक की मौत और कई घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार इस हादसे में फर्रुखाबाद जिले के निजी बस ड्राइवर धर्मेन्द्र सिंह की मौत हो गई थी। बता दें कि यह घटना मथुरा के राया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत में हुई थी। इसके आलावा मई में ही गलगोटिया विश्वविद्यालय जाने के लिए निकले मारुति सुजुकी ईको वैन में सवार 10 छात्र भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि यह वैन एक डिवाइडर से टकरा गई थी।

Bihar News Today, 03 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें