West Bengal Politics: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोलकाता में विरोध मार्च निकाला। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को राज्य सचिवालय नबन्ना तक बीजेपी के मार्च के दौरान संतरागाछी जाने की कोशिश करते समय हिरासत में ले लिया गया। दरअसल, राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ नबन्ना अभियान में हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से बीजेपी कार्यकर्ता मंगलवार (13 सितंबर) सुबह कोलकाता पहुंचना शुरू हो गए थे। वहीं, विरोध मार्च के दौरान हुई झड़पों में एक बीजेपी नेता की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ बीजेपी के विरोध मार्च के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक महिला पुलिसकर्मी पर टिप्पणी की। दरअसल, प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही एक महिला पुलिसकर्मी से कहा, “मेरे शरीर को मत छुओ। आप महिला हैं, मैं पुरुष हूं।” इस टिप्पणी के लिए टीएमसी ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को ट्रोल किया।
TMC ने शुभेंदु अधिकारी को किया Troll
बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का तृणमूल कांग्रेस की ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। टीएसमी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, “मेरे शरीर को मत छुओ। आप महिला हैं, मैं पुरुष हूं।” टीएमसी ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा और लिखा- 56 इंच की छाती मॉडल का पर्दाफाश! दिन की घोषणा, “मेरे शरीर को मत छुओ। मैं पुरुष हूं!” यहां ये बता दें कि शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक शीर्ष नेता और ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी थे। इससे पहले कि वह साल 2021 के बंगाल चुनाव पहले बीजेपी में चले गए।
ममता सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही BJP
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मुख्यालय नबन्ना की ओर मार्च कर रहे बीजेपी के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बीजेपी राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और पार्टी के अन्य नेताओं को इमारत के रास्ते में रोक दिया गया और एक जेल वैन में ले जाया गया। हावड़ा ब्रिज के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया, क्योंकि वे सुरक्षा अधिकारियों से भिड़ गए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी थी।