Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के पहले फेज से पहले विपक्षी नेताओं को बंद करने के लिए कहकर विवाद खड़ा कर दिया। राष्ट्रीय जनता दल ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन का एक वीडियो शेयर किया।

इस वीडियो में ललन सिंह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “एक दो नेता हैं तो चुनाव के दिन इनको घर से मत निकलने दो। इनको घर पर ही बंद कर दो। अगर ये बहुत ज्यादा हाथ-पैर जोड़ें तो कहिए चलिए हमारे साथ, अपना वोट दीजिए और घर आकर सोइए। इसलिए आज से सब लोग कमान संभाल लो और चुनाव के लिए अब समय नहीं बचा है।” इस पर राष्ट्रीय जनता दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

आरजेडी ने बोला हमला

आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है।कहां है मरा हुआ आयोग।”

ये भी पढ़ें: ‘चुनाव बाद पकड़ाएंगे झुनझुना’, तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी को बताया बच्चा

वहीं, आरजेडी सांसद संजय यादव ने कहा, “यह उनकी हार की हताशा है। वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सब कह रहे हैं। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री लोगों को धमका रहे हैं और उस इलाके में जा रहे हैं जहां जदयू उम्मीदवार ने हत्या की थी और कह रहे हैं कि उत्पीड़ित, दलित और वंचित लोगों को बाहर नहीं निकलने देना चाहिए लोकतंत्र में यह नहीं चलता। चुनाव आयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। एक केंद्रीय मंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना ठीक नहीं हैं।”

ललन सिंह के खिलाफ केस दर्ज

मोकामा में दिए भाषण पर राजनीतिक हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने भी एक्शन लिया है और ललन सिंह को पहले नोटिस जारी किया गया और अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पटना जिला प्रशासन ने वीडियो निगरानी टीम से फुटेज की समीक्षा के बाद जदयू नेता ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कथित उल्लंघन के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: बिहार की इन चार सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतेंगे