New Traffic Rules, New Motor Vehicle Act: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक के बदले नियमों का खौफ इस कदर छाया है कि इंसान तो ठीक जानवर भी हेलमेट पहनकर घूम रहे हैं। इसे ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश भी माना जा सकता है। ट्विटर पर वायरल हुई इस तस्वीर पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। कुछ लोगों ने इसकी तारीफ भी की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोः दरअसल दिल्ली में एक शख्स अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था। उसके पीछे एक डॉगी बैठा था, दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। किसी ने यह फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। लोगों ने इसे खूब पसंद किया और जमकर कमेंट्स किए।

लोग बोले- अवेयरनेस में इस्तेमाल हो फोटोः ट्विटर यूजर्स ने कहा कि दिल्ली पुलिस को इस डॉगी की फोटो का इस्तेमाल ट्रैफिक रूल्स अवेयरनेस प्रोग्राम में इस्तेमाल करना चाहिए। कई लोगों ने इसे अवेयरनेस एंबैसडर बनाने के लिए भी कहा। वहीं कुछ ने इस तस्वीर को ‘दिल्ली पुलिस का खौफ’ कैप्शन भी दिया।

Hindi News Today, 21 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

भारी जुर्माने से बढ़ी सतर्कताः बता दें कि 1 सितंबर से लागू हुए नए ट्रैफिक रूल्स के तहत हेलमेट न पहनने, रॉन्ग साइड चलने, सीट बेल्ट या लाइसेंस के बिना चलने आदि को लेकर भारी-भरकत जुर्माना लगाया जा रहा है। नई दरें पहले की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में जुर्माने से परेशान लोगों के कई मामले सामने आ चुके हैं।