दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय के गले में 17 सालों से फंसी एक गोली आखिरकार डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करके निकाल दी। साल 1999 में एक छात्र प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में उन्हें यह गोली लगी थी। इस गोली के चलते गर्दन के नीचे के हिस्से में लकवा मार गया था। डॉक्टर्स का कहना है कि गोली उनकी गर्दन के नीचे फंस गई थी, जो समय के साथ साथ रीढ़ की हड्डी के पास पहुंच गई। हालांकि, लकवा मारने के बाद उनकी हालत धीरे-धीरे सुधरनी शुरू हुई थी। तीन सालों के बाद वो चलने लायक स्थिति में आ पाए।

READ ALSO: AgustaWestland: केजरीवाल का हमला, कहा- मोदी में नहीं है सोनिया को गिरफ्तार करने की हिम्मत

अब कुछ टेस्ट के बाद डॉक्टर्स ने यह महसूस किया कि यह गोली सर्जरी करके निकाली जा सकती है। सर्जरी के बाद अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉक्टर राजगोपाल कृष्णन ने कहा,” सर्जरी पूरी तरह सफल रही है। गोली निकाली जा चुकी है।” राय को अभी कुछ दिन पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। हॉस्पिटल में राय से मिलने उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे।