Doctor’s Car Crushed 3 People: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर में डॉक्टर की लापरवाही (Doctor) से एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई दो महिलाएं जिनमें से एक गर्भवती (Pregnant) थी घायल हो गई। अस्पताल परिसर (Hospital Compound) में डॉक्टर ने नशे में ही गाड़ी चलाई जिसके बाद गाड़ी बेकाबू हो गई और तीन लोगों को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे के बाद डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। नागौर के सीओ (Nagaur CO) ने इस हादसे के बारे में मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर वाई एस नेगी ने ड्यूटी पर आते समय अपनी कार से तीन लोगों को कुचल दिया था।

हादसे में एक की मौत, गर्भवती महिला हुई घायल

अस्पताल परिसर में हुए इस हादसे में रोल के रहने वाले 57 वर्षीय भंवर लाल मेघवाल की ऑन द स्पॉट मौत गई। जबकि उनके साथ दो महिलाएं भी इस कार की चपेट में आईं थी जिनमें से एक महिला 40 वर्षीय रईसा तो दूसरी 20 वर्षीय गर्भवती महिला डाजिया बानो जो कि गर्भवती थी बुरी तरह से घायल हो गई हैं। हादसे में मृतक भंवरलाल मुंडवा में समाज कल्याण विभाग में काम करते थे।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

इस हादसे के बाद भी डॉक्टर की कार नहीं रुकी वो एक प्राइवेट एंबुलेंस से टकराई जिसके बाद अस्पताल परिसर की बाउंड्री को तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में डॉक्टर कार के बाहर जा गिरा। इस हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल के स्टाफ ने डॉक्टर को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया।

Accident में डॉक्टर भी हुआ घायल

राजस्थान पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि जिला अस्पताल के एमबीबीएस फिजीशियन डॉ. वाई एस नेगी नशे की हालत में थे जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। इस हादसे में डॉक्टर नेगी को भी गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के बाद डॉक्टर नेगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अस्पताल परिसर में मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि डॉक्टर नेगी ने लगभग 70 किमी प्रति घंटा की स्पीड से अस्पताल परिसर में गाड़ी चलाई थी।