दिल्ली मेट्रो के किराए में बदलाव के लिए गठित समिति ने लोगों से 30 जून तक सुझाव देने को कहा है। समिति की अंतिम रिपोर्ट से मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की सिफारिश की जा सकती है। नौ जून को काम संभालने वाली चौथी किराया निर्धारण समिति को आठ सितंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। मेट्रो के किराए में आखिरी बार 2009 में बदलाव किया गया था जबकि उसके संचालन के खर्च में काफी बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने बयान में कहा, ‘ईमेल के जरिए फोर्थएफएफसीऐटदिरेटडीएमआरसी.ओआरजी पर या डाक के माध्यम से सुझाव भेजे जा सकते हैं। डाक द्वारा चौथी किराया निर्धारण समिति के प्रमुख के नाम मेट्रो भवन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली-110001 पते पर सुझाव भेजे जा सकते हैं’।

2009 में मेट्रो का न्यूनतम किराया छह रुपए से बढ़ाकर आठ रुपए जबकि अधिकतम किराया 22 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया था। डीएमआरसी ने कहा, ‘तब से डीएमआरसी का नेटवर्क 90 किलोमीटर से बढ़कर 213 किलोमीटर हो गया लेकिन किराया उतना ही है और संचालन का खर्च काफी बढ़ गया है’।