Delhi Metro Rail Corporation: देश में महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास अभियान चलाया है। डीएमआरसी ने महिला कोचों में पुरुष यात्रियों के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए मंगलवार को अपनी सभी लाइनों पर विशेष अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डीएमआरसी के इस अभियान के पहले दिन 108 पुरुष यात्रियों को महिला कोच उतारा गया। जबकि 32 पर दिल्ली मेट्रो (संचालन एवं रखरखाव) अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया।
महिलाओं की यात्रा को सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से देखते हुए डीएमआरसी ने प्रत्येक मेट्रो लाइन पर 10 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए हैं। इन स्क्वॉड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (डीएमआरपी) और डीएमआरसी स्टाफ के जवान शामिल हैं, जो पूरे दिन औचक निरीक्षण करेंगे।
डीएमआरसी के कॉरपोरेट संचार के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘मुख्य ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि पुरुष महिला कोच में प्रवेश न करें और किसी भी दुर्व्यवहार को रोकें। जो पुरुष नियम तोड़ते हैं या 250 रुपये का जुर्माना देने से इनकार करते हैं, उन्हें ट्रेन से उतार दिया जाएगा और डीएमआरपी को सौंप दिया जाएगा।”
डीएमआरसी ने महिला यात्रियों से यह भी अपील की है कि वे पुरुष यात्रियों द्वारा किसी भी अनधिकृत प्रवेश या दुर्व्यवहार की सूचना 24×7 हेल्पलाइन नंबर 155370 पर दें। DMRS ने दोहराया कि सभी मेट्रो ट्रेनों के चलने की दिशा में पहला कोच विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित है, और पुरुष यात्रियों को हर समय इस आरक्षण का सम्मान करने की सलाह दी जाती है।
(Express News Service)