कानपुर की डीएम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जनता दरबार में एक फरियादी को फटकार लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग फरियादी को यह भी कहा कि अगर बीपी का प्रॉब्लम है तो इनको घर में रखो। किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया।
यह मामला शनिवार (24 मई, 2022) का है, जब कानपुर के नर्वल ब्लॉक में डीएम नेहा शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया था। वीडियो के मुताबिक, जनता दरबार में एक बुजुर्ग कुछ कागजात लेकर आया था, जिनके बारे में वह डीएम साहिबा को कुछ बता रहा था। तभी डीएम उस पर भड़क गईं और उसकी लताड़ लगा दी। डीएम ने कहा, “बैठो चलो… चुप चाप बैठो वहां पर, तुम नहीं बोल पा रहे, ये नहीं बोल पा रहे जो इनको और ले आए हो। इतना बीपी का प्रॉब्लम है तो घर में रखो इनको।”
यह बुजुर्ग व्यक्ति 72 वर्षी पूर्व प्रधान आनंदी उत्तम हैं। एक अखबार के मुताबिक, आनंदी अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि सरसौल ब्लॉक के बड़ा गांव की प्रधान रेणु सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि प्रधान रेणु बुजुर्ग की बहु हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधान रेणु और उनके पति अमरीश ने जानकारी देते हुए कब्जेदारों के नाम डीएम को बताए, जिस पर डीएम साहिबा ने सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दे दिया। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि पिछली बार जब डीएम साहब आए थे तो भी उन्होंने यही बात कही थी और आप भी यही कर रही हैं। इस पर डीएम बिफर गईं और सबके सामने उन पर बरस पड़ीं।
नेहा शर्मा 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से बीए और इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। नेहा का जन्म साल 1984 में छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों पेशे से डॉक्टर हैं। पिता डॉ. आरके शर्मा और मां डॉ. रजनी शर्मा हैं।
नेहा शर्मा ने बीए के बाद दिल्ली ऑफ इकोनोमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद 2012 में यूपीएससी की परीक्षा में उन्हें 66वीं रैंक प्राप्त हुई और आईएएस बनीं।