Diwali Bonus: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को बोनस का बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के मुताबिक, सरकारी और अर्धसरकारी समेत संविदा तक के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर राज्य सरकार द्वारा दिवाली बोनस दिया जाएगा। इतना ही नहीं, ये बोनस उन्हें भी मिलेगा, जिन्हें दैनिक स्तर पर तनख्वाह मिलती है।

देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ें आज की ताजा खबर LIVE

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के एक्स हैंडल से एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर सरकार द्वारा बोनस देने का ऐलान किया है।

CM योगी ने दिया Diwali Bonus का आदेश

यूपी सीएम के कार्यालय की ओर से कहा गया कि सीएम ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है।

SIP लेते समय न करें ये 5 गलतियां, म्यूचुअल फंड में निवेश करते हुए रखे इन बातों का ध्यान

UP के सरकारी कर्मचारियों को कितना मिलेगा बोनस?

अब सवाल यह उठता है कि आखिर सरकारी कर्मचारियों को कितना बोनस मिलेगा, तो बता दें कि दिवाली बोनस के तौर पर यूपी सरकार अपने करीब 8 लाख कर्मचारियों को 6900 रुपए देती है।

ऐसे में पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने वाले कर्मचारियों के को दिवाली बोनस के तौर पर सिर्फ 1800 रुपए ही मिलेंगे, बाकी के 5100 रुपए उनके GPF खाते में जमा होंगे। वहीं नई पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों को पूरा 6,900 रुपये मिलेंगे।