Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी अयोध्या दिवाली से एक दिन पहले दीयों से जगमग हो गई। सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए गए। इसके साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया। अब इस दीपोत्सव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। यह दीपोत्सव हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक सराहनीय प्रयास है।

बीजेपी नेता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जिस तरह से लगातार यह दीपोत्सव हो रहा है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि एक समय आएगा कि दीपोत्सव को देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग बाहर से आएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के अंदर जितने भी तीर्थ क्षेत्र है। उन सभी का विकास उन्होंने किया है और उनकी चिंता भी की है।

बृजभूषण सिंह ने दिया सुझाव

बृजभूषण सिंह ने कहा कि इसके साथ ही मेरा एक सुझाव भी है। इस समय हम विकास प्राधिकरण के अंदर बैठे हैं। गोंडा के कई गांव अयोध्या विकास प्राधिकरण के अंदर लिए गए हैं और दीपोत्सव का कार्यक्रम हो या कोई और कार्यक्रम हो तो आसपास के लोगों की एक बड़ी आस्था अयोध्या को लेकर है और इनके रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। हालांकि, वहां पर गुंजाइश है और आसपास की पब्लिक आ सकती है।

Diwali 2024: बृजभूषण शरण सिंह ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ

उन्होंने कहा कि मेरा एक सुझाव है जो भी अधिकारी इसको देखते है अगर दर्शक नहीं है वह कार्यक्रम फीका पड़ जाता है। इतना भव्य कार्यक्रम होता है, लेकिन दर्शकों को कहीं ना कहीं व्यवस्था के नाम पर रोका जाता है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि हमारा आग्रह है कि कम से कम पैदल जो लोग जाना चाहते हैं और अव्यवस्था ना करें तो उनको भी कार्यक्रम देखने का मौका मिलना चाहिए।

रामनगरी अयोध्या में बने दो रिकॉर्ड

इस दिवाली अयोध्या ने पहले कभी न देखी गई तरह की रोशनी बिखेरी। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव था। बुधवार को अयोध्या ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए और उत्सव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और अयोध्या जिला प्रशासन की बदौलत शहर ने दीयों के सबसे बड़े प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसमें सरयू नदी के तट पर 2,512,585 दीये जलाए गए। साथ ही, 1,121 लोगों ने एक भव्य आरती में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।